युवती को कॉलेज के सामने से उठाकर ले गए थे 7 दबंग युवक, पुलिस ने जंगल में इस हाल में पकड़ा….

n57569148617057160509502326ce1e104077022f29f8598101f3e652b78634f6f03508a7e341261b86cce8.jpg

धार के पीजी कॉलेज के सामने से 17 जनवरी की शाम साढ़े पंाच बजे के लगभग एमए का पर्चा देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा को अगवा कर लिया गया था।

इस सनसनीखेज घटना के बाद आज धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जनवरी को हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही धार जिला पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच धार की टीम सक्रिय हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में पुलिस की 10 टीमें तलाश में भेजी गई।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण की वारदात में उपयोग की गई इक्को वाहन रिंगनोद टोल नाके पर क्रॉस हुई है और बाग व डेहरी की ओर गई है। पुलिस की टीमों ने तत्काल उन क्षेत्रों की ओर रुख किया और सूचना मिली कि आरोपी 17 जनवरी की रात को अपहृत छात्रा को लेकर 1 घर में रुका था और सुबह जल्दी जंगल की ओर रवाना हो गया।

पुलिस टीमों ने तत्काल डेहरी के जंगलों में सर्चिंग शुरू की ओर कल रात लगभग 11 बजे ग्राम बरखेड़ा के जंगल से अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया। साथ ही 1 आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पूरी घटना को 7 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमें चार आरोपी मारुति इक्को वाहन और तीन आरोपी बाइक पर आए थे। सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने वाहन चालक सहित अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उपयोग की गई इक्को वाहन भी पुलिस ने जब्त की है। इस सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक धार ने पूरी टीम को ₹10000 के नगद इनाम की घोषणा भी की है।

Recent Posts