ये राम भजन सुन ‘भावुक’ हुए पीएम मोदी, जमकर की तारीफ; बोले- खत्म होने वाला है इतंजार…

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर जबरदस्त तैयारियां देखने को मिल रही हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर एक भजन का लिंक शेयर किया है।
इस भजन को शेयर कर पीएम मोदी ने भावुक कर देने वाला बताया है।
‘श्री राम घर आए’ नाम का यह भजन गुजराती सिंगर गीताबेन रबारी ने गाया है। इस भजन को Youtube पर शेयर किया गया है, जिसका लिंक शेयर कर पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।
वीडियो को GeetaBen Rabari के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 दिन में आठ लाख से अधिक लोगों ने देखा है। जल्दी ही इस वीडियो का व्यूज एक मिलियन का आंकड़ा पार हो जाएगा।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि आपका गाना देखते ही शरीर ऊर्जा से भर गया, बेहद खूबसूरत गाना है। एक अन्य ने लिखा कि यह गाना सुनते सुनते मेरे रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा कि गीताबेन आपकी आवाज में जादू है। एक ने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री का ट्वीट देखकर यह वीडियो देखने आया हूं, वाकई ये भजन राम भक्ति से भरा हुआ है। एक ने लिखा कि देश ही क्या विदेश में भी राम भक्ति की लहर दौड़ रही है।
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। इसके लिए पूरी अयोध्या को सजाया गया है। पांच हजार से अधिक VIP मेहमान अयोध्या पहुंचने वाले हैं। सुरक्षा की दृष्टी से कड़े इंतजाम किए हैं। अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है, चप्पे चप्पे में सुरक्षाबलों की तैनाती हो रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

