छत्तीसगढ़ में फिर पाँव पसार रहा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हुई…
कोरोना छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से अपना पैर पसार रहा है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले में अब रफ्तार पकड़ ली है। बस्तर में अर्ध सैनिक बल के दो जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह दोनों ही टूर से वापस आए थे। प्राथमिक जांच में दक्षिण भारत से लौटे पर एक जवान कोविड पॉजिटिव मिला । इसके बाद उसके साथी जवानों का भी परीक्षण किया गया जिसमें दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। नए केस मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 3,346 सैपलों की जांच की गई थी। जिनमें 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक 7 कोरोना संक्रमित मरीज दुर्ग जिले में है। वहीं रायपुर में 6, रायगढ़ और बस्तर जिले में दो, कांकेर और बिलासपुर में कोरोना के एक-एक सक्रिय मामले है। बुधवार देर रात तक राज्य में 5 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें रायगढ़ से 2, जगदलपुर से 2 और एक मरीज रायपुर जिले से मिला हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
