छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम जारी, इन जिलों में 11 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, अगले सप्ताह फिर तापमान मे होगी गिरावट !

अगले सप्ताह फिर तापमान मे होगी गिरावट !
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला थमने के बाद प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम साफ होने के साथ ही मौसम ड्राई हो गया है. प्रदेश के तीन जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से लेकर 8 डिग्री तक लुढ़क गया है. रायपुर मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के बाद तापमान में और गिरावट होने की संभावना जाहिर की है.
रात के तापमान में भारी गिरावट: बुधवार को सरगुजा में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री बलरामपुर में 10.2 डिग्री और जशपुर में 10.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इन 3 जिलों में सर्दी और कड़ाके की ठंड के साथ ही आसपास के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. रायपुर में सुबह के समय ठंड महसूस की जा रही है. दोपहर के समय धूप की वजह से ठंड कम महसूस हो रही है. लेकिन रात के तापमान में गिरावट आने लगी है.
प्रदेश के कई जगहों में शीतलहर: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, “प्रदेश में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई कास बदलाव होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की ठंडी हवाएं (शीतलहर) भी चल रही है. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.9 डिग्री दर्ज किया गया है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री से लेकर 14.4 डिग्री तक दर्ज किया गया है.”
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.01 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

