रायगढ़: बीमारी से छुटकारा पाने 47 युवक ने कनेर फल खाकर दी जान, पांव के घाव से परेशान था ग्रामीण…

Screenshot_2023-12-13-18-15-32-410_com.android.chrome-edit.jpg

रायगढ़: पांव के घाव से परेशान ग्रामीण ने बीमारी से छुटकारा पाने के लिए विषैला कनेर फल खाकर दुनिया को असमय अलविदा कह दिया। यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर ने बताया कि खरसिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम आमापाली में रहने वाले जितेंद्र डनसेना आत्मज राजकुमार (47 वर्ष) के पैर में ऐसा घाव हो गया था जो उपचार के बाद भी ठीक नहीं हुआ।

ऊपर से रीढ़ की हड्डी में परेशानी होने के कारण चलने फिरने में भी उसे काफी तकलीफ होती थी। ऐसे में वह परेशान रहता था। सोमवार शाम करीब 4 बजे जितेंद्र ने घर के आंगन में स्थित कनेर पेड़ से किसी तरह उसका फल तोडक़र खा गया। कुछ देर में विष का असर होने पर जितेंद्र की बिगड़ती तबियत को देख बदहवास परिजन उसे नजदीकी खरसिया के सिविल हॉस्पिटल लेकर गए। वहां चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बाद भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत ग्रामीण ने रात साढ़े 8 बजे के आसपास दम तोड़ दिया। माना है रहा है कि बीमारी से तंग आकर उसने खुदकुशी की है।

Recent Posts