रायगढ़ : बंजारी मंदिर में दान पेटी और मुकुट की सनसनीखेज चोरी से मचा हड़कंप..सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात…

रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र तराईमाल के पास स्थित प्रसिद्ध मां बंजारी मंदिर में धावा बोलकर दान पेटी ले उड़े। चोरों की करतूत मंदिर में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रबंधन व पुजारी रोज की तरह पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर का पट बंद कर क्वाटर में चले गए थे। इसी बीच रात्रि लगभग दो से ढाई बजे के आसपास रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मंदिर में दाखिल हो गया, वही आसपास की टोह लेने के बाद मंदिर के अंदर मौजूद दान पेटी तथा मुकुट ले गए है। यह चोरी मुख्य मंदिर परिसर में ही मौजूद भगवान भोलेनाथ शिव मंदिर से चोरी हुई है।
बताया जा रहा है कि दान पेटी को साल में दो बार यानी 6-6 माह में ख़ोला जाता है। फिलहाल उक्त दान पेटी में कितना रकम है यह अज्ञात नहीं है। आरोपित युवक की नापाक हरकत सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई। बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है । इधर लोगो की आस्था का केंद्र मंदिर में चोरी होने से भारी नाराजागी देखा जा रहा है।
स्थानीय व नट गिरोह होने की आशंका
वारदात के बाद मंदिर प्रबंधन व पुलिसिया जांच में प्रथम दृष्टया स्थानीय चोर होने का कायस लगा रहे है। इसमें बताया जा रहा है कि मंदिर के आसपास मौजूद उद्योग की भरमार है। यहां भारी संख्या में मजदूर व अन्य लोग बाहर से आकर काम करते है। हो न हो यही लोग इस चोरी की घटना को अंजाम दिए हो। इसके अलावा नट गिरोह का भी होने के कयास लगाए जा रहे है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

