शराब मार्केट में उतर रहीं कोक-पेप्सी : कोका कोला ने पहली बार उतारा अपना शराब ब्रांड, जानिए कहां-कहां बिक रहा….

सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला (Coca Cola) ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने अपने शराब ब्रांड लेमन डू (Lemon Dou) को देश में बेचना शुरू भी कर दिया है.फिलहाल इसकी बिक्री गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में की जा रही है. इसकी 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है.
कंपनी ने शराब बेचने की पुष्टि की
कोका कोला इंडिया ने देश में शराब बेचने के फैसले की पुष्टि की है. कंपनी के प्रवक्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि लेमन डू की पायलट टेस्टिंग की जा रही है. यह दुनिया के कई बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है. अब हमने इसे इंडिया में भी लाने का फैसला किया है. फिलहाल इसको लेकर लोगों की राय जानी जा रही है. टेस्टिंग के नतीजे आने के बाद इसे पूरी तरह से उतारने पर विचार किया जाएगा.
क्या है लेमन डू
लेमन डू एक तरह एक अलकोहल मिक्स है. इसे शोशु से बनाया जाता है. इसमें वोडका और ब्रांडी जैसा ही डिस्टिल्ड लिकर इस्तेमाल होता है. कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इसे अलग जगहों पर बनाया जा रहा है. लेमन डू को बनाने के लिए हमारी सॉफ्ट ड्रिंक फैसिलिटी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
शराब मार्केट में उतर रहीं कोक-पेप्सी
सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट को पूरी तरह से कब्जाने के बाद अब ग्लोबल कंपनियों कोक और पेप्सी की नजर शराब सेगमेंट पर पड़ी है. दोनों कंपनियां एक-एक करके इस बाजार में उतर चुकी हैं. कोक ने लेमन डू प्रोडक्ट को इससे पहले जापान में भी उतारा था. पेप्सिको भी अमरीकी बाजार में माउंटेन ड्यू का अलकोहल वर्जन उतार चुकी है. इसे हार्ड माउंटेन ड्यू का नाम दिया गया है. यदि कोका कोला के लेमन डू को सफलता मिलती है तो इसे भारत में भी लाया जा सकता है. हाल ही में कोका कोला ने 3300 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात के साणंद में एक प्लांट लगाने का ऐलान भी किया था.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

