सरपंच के निष्क्रियता से ग्राम वासी हो रहे परेशान , दो सप्ताह से नल कनेक्शन पड़े हैं बन्द…

IMG-20210916-WA0016.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोतरा में पिछले 2 हफ्ते से नल कनेक्शन बंद पड़े हैं जिससे नलों में जल की आपूर्ति पूरी तरीके से ठप है जिसके कारण ग्राम वासियों को पानी की भारी क़िल्लत हो रही हैं। ज्ञात हो की ग्राम पंचायत के लगभग हर घर में नल कनेक्शन लगा हुआ है जिसमें गरीब तबके के लोग अधिक हैं जो जल के लिए ग्राम पंचायत द्वारा संचालित नल कनेक्शन पर आश्रित हैं। यह कोई पहली बार नहीं हुआ हैं जब दो सप्ताह से नलों में जल की आपूर्ति नहीं हो रही हैं। इस तरह से पहले भी कई बार हो चुका हैं जब ग्राम पंचायत कोतरा में नलों में जल आपूर्ति बंद हो जाता है जिसे सुधारने में ग्राम पंचायत कोतरा के सरपंच रामकुमार पटेल हफ्ते – दो हफ्ते का समय लेते ही हैं क्योंकि शायद उनके पास ग्राम वासियों के समस्या को दूर करने के लिए समय नहीं हैं व उन्हे जनता के समस्या से कोई लेना देना नहीं हैं। पूछने पर कहा जाता है कि जिस बोरवेल से नलों में जल की आपूर्ति होती हैं उस बोरवेल का मोटर जल गया हैं अथवा खराब हो गया है लेकिन सवाल इस पर भी उठते हैं कि बोरवेल जब खराब होता हैं अथवा उसका कोई पार्ट जल जाता है तो किस क्वालिटी के पार्ट्स लगाए जाते हैं अथवा सुधार कार्य की गुणवत्ता क्या होती हैं जो हर महीने खराब हो सकता हैं इसका जवाब ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार पटेल ही दे सकते हैं।

Recent Posts