पंच दिवसीय हनुमत अनुष्ठान महायज्ञ खम्हारडीह मे होगा सम्पन्न.. जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य रुपेश कुमार शास्त्री की हनुमत साधना से सम्पन्न होगा महायज्ञ… महापुण्य फलदाई कलश यात्रा आज 3 बजे से, आप भी हो सकते हैँ शामिल…

Screenshot_2023-12-01-09-01-43-739_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

सारंगढ़: माना जाता है कि हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर उपस्थित हैं। वही आदि पंच देवों में कलयुग के जाग्रत देव और प्रत्यक्ष रूप में सूर्य देव को माना जाता है। एक हनुमान जी के सम्बन्ध में माना जाता है कि कलयुग में भी हनुमान साधना तुरंत फल प्रदान करती है। हनुमान जी की पूजा आराधना जातक को सभी प्रकार के कष्टों और भय से मुक्ति दिलाती है। हनुमान जी की पूर्ण कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा करते समय नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता है।
शत्रु विजय और आसुरी प्रवत्तियों के नाश सहित समस्त रोगों के साथ अनिष्ट ग्राहों की शांति के लिए हनुमत अनुष्ठान की बड़ी महता होती है। चुंकि यह अनुष्ठान बेहद नियम पूर्वक किया जाता है जिसके लिए गुरु की विशेष कृपा अनिवार्य है।
सारंगढ़ जिले के वैष्णव समाज अध्यक्ष लखन दास वैष्णव के सुपुत्र पंडित रुपेश वैष्णव विगत कुछ वर्षो से श्री कृष्णधाम वृन्दावन में अध्ययनरत हैँ जिनको अपने गुरु परम श्रद्धेय श्री रामभद्राचार्य जी का विशेष कृपा प्राप्त है, जिनके मार्गदर्शन में सारंगढ़ के ग्राम खम्हारडीह में पंच दिवसीय महा अनुष्ठान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पंडित रुपेश शास्त्री जी के द्वारा उक्त महानुष्ठान सर्व जन कल्याण के लिए रखा गया है। अतः प्रत्येक सात्विक श्रद्धालु इस महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बन सकते हैँ।

कार्यक्रम की रुपरेखा –

कलश यात्रा –
शुक्रवार, दिनांक 01-12-2023 (दोपहर 03 बजे)

देव आह्वान, पाठ, यज्ञ प्रारंभ –
शनिवार, दिनांक 02-12-2023 प्रातः ब्रह्मुहूर्त से

हवन, पूर्णाहुति एवं महाभण्डारा –
मंगलवार, दिनांक 05-12-2023 को पूर्ण

Recent Posts