छत्तीसगढ़: प्रथम चरण चुनाव सम्पन्न होने के बाद आई शासकीय कर्मचारियों की याद? सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा – हम सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान DA देना चाहते हैं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी चुनाव प्रक्रिया के बीच सीएम भूपेश ने बड़ा ट्वीट करते हुए कहा है कि हम सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान DA देना चाहते हैं, इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमित प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया है।
बता दें राज्य में पहले चरण का मतदान हो गया है, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा ऐसे में मुख्यमंत्री ने ट्ववीट कर एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है, बहरहाल उनके इस कदम का असर क्या होगा यह तो आने वाले 3 दिसंबर को ही पता चल सकेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावों से पहले जुलाई में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया था, सीएम ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया था, राज्य सरकार ने चुनावों से पहले सरकारी कर्मचारियों के डीए में दूसरी बार बढ़ोतरी की थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल कर्मचारियों के डीए में दोनों बार का मिलाकर कुल 9 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अब 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

