सावधान रायगढ़:- मौसम विभाग ने रायगढ़ सहित इन जिलों को चेताया..आप भी हो जायें सावधान…!

1_3_7025126_835x547-m.jpg

जगन्नाथ बैरागी

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश (rain) हो रही है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश के चलते जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. अगले 4 घंटे ( 4 hours) में प्रदेश के कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली, पेंड्रा रोड, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और इससे लगे जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. यह चेतावनी शाम 7.20 बजे शुरू हो गया है.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) के अधिकांश जिलों में और उससे लगे सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई थी. बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में अति भारी वर्षा भी होने की संभावना थी. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रायपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बलौदाबाज़ार, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, सुकमा, बीजापुर जिले और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

Recent Posts