छत्तीसगढ़: शराब तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने आबकारी निरीक्षक पर लगाए मनमानी के आरोप, जाने क्या है पूरा मामला…

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई दो व्यक्तियों को शराब तस्करी करते धर दबोचा। ग्रामीणों ने आबकारी निरीक्षक पर लगाया मनमानी का आरोप। महिलाएं पहुंची जिला आबकारी विभाग।न्यायालय परिसर में किया हंगामा
पूरा मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम हरदी का है। जहां पर बबली सोनवनी सहित दो लोगों को आबकारी की टीम ने शराब तस्करी के मामले में धर दबोचा, बबली सोनवानी और उसके ड्राइवर को रात में 12 बजे अबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बेमेतरा लाया गया। वहीं गांव के ही कुछ महिलाएं और पुरुष ने आबकारी विभाग पहुंच कर जमकर हंगामा किया। साथ ही न्यायालय में पेश करने के दरमियान महिलाओं ने न्यायालय परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और महिलाओं ने न्यायधीश “जज” की कार को रोक दिया।
लापरवाही को लेकर खड़े हुए कई सवाल
बेमेतरा पुलिस ने समझाइश देते हुए हटाया, लेकिन अब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी दर्जनों की संख्या में महिलाओं को पुलिस क्यों नहीं रोक पाई। पुलिस को तो नियम मालूम है पर ऐसा क्यों? ऐसे तमाम सवाल अपने आप में खड़े होते हैं। आदर्श आचार संहिता लागू है पुलिस प्रशासन के टीम चप्पे चप्पे पर गस्त कर रही है। चेक पोस्ट बनाई हुई है फिर आखिर भारी मात्रा में शराब तस्करी का मामला सामने क्यों आया। आखिर इसके जिम्मेदार कौन है।
आबकारी विभाग की टीम ने सराहनीय काम तो किया परन्तु उसी के विभाग के देसी मदिरा दुकान पर सुपर वाइजर ने ही इस काम को अंजाम देने में लिप्त था। जिसे मुखबिर की सूचना पर तीनों लोगों को धर दबोचा। विवेचना कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायलय में पेश किया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

