हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के लिए अजीत अगरकर ने भेजे 5 नाम, इस ऑलराउंडर पर मुहर लगाने को तैयार रोहित शर्मा…
हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के लिए अजीत अगरकर ने भेजे 5 नाम, इस ऑलराउंडर पर मुहर लगाने को तैयार रोहित शर्मा…
टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 में अपना पाँचवा वर्ल्ड कप मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेल रही है. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिछले वर्ल्ड कप मुक़ाबले में हार्दिक गेंदबाज़ी कराने के दौरान चोटिल हो गए थे.
ऐसे में आज के मुक़ाबले में टीम इंडिया के पास छठे गेंदबाज़ का कोई विकल्प नहीं है जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हो रहे मुक़ाबले में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी चीज को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या के फिट नहीं होने पर 5 ऐसे भारतीय ऑलराउंडर का नाम भेजा है. जो वर्ल्ड कप स्क्वाड में हार्दिक पांड्या को आने वाले समय में रिप्लेस करते हुए भी दिखाई दे सकते है.
यह 5 खिलाड़ी बन सकते है वर्ल्ड कप स्क्वाड में हार्दिक के रिप्लेसमेंट
वाशिंगटन सुन्दर
वाशिंगटन सुन्दर ने टीम इंडिया के अपना आखिरी वनडे मुक़ाबले वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुए ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में खेला था. अगर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुक़ाबले तक भी फिट नहीं हो पाते है तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ सुन्दर को हार्दिक की रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल कर सकते है. वाशिंगटन सुन्दर को अगर प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो वो गेंदबाज़ी के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी भी कर सकते है.
शाहबाज़ अहमद
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलने वाले शाहबाज़ अहमद ने टीम इंडिया के लिए अब तक वनडे क्रिकेट में केवल 2 मुक़ाबले खेले है. शाहबाज़ अहमद भी वाशिंगटन सुन्दर की तरह ही टीम को 10 ओवर की गेंदबाज़ी का विकल्प देने के साथ-साथ बल्लेबाज़ी का भी विकल्प देते है. उसके साथ-साथ शाहबाज़ अहमद को घरेलू क्रिकेट मेंकाफी अच्छा फील्डर भी माना जाता है. ऐसे में अगर शाहबाज़ अहमद को वर्ल्ड कप स्क्वाड में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जाता है तो वो टीम इंडिया के लिए काफी एफ्फिसिएंट खिलाड़ी साबित हो सकते है.
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा को इस साल बीसीसीआई के द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल है. दीपक ने टीम इंडिया के लिए अब तक अधिकतर रूप से टी20 क्रिकेट खेला है. दीपक पिछले वर्ष हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद उन्हें टीम के लिए अधिक खेलने का मौका नहीं मिला. दीपक हुड्डा को टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है. दीपक हुड्डा भी टीम इंडिया के गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही चीजों की जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभा सकते है.
विजय शंकर
विजय शंकर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला साल 2019 के वर्ल्ड कप में ही खेला था. अगर टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या की तरह फ़ास्ट बॉलर ऑलराउंडर का ही विकल्प चाहिए तो विजय शंकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद हो सकते है. विजय शंकर टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते है और मुक़ाबले में 10 ओवर की गेंदबाज़ी भी कर सकते है.
वेंकटेश अय्यर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वेंकटेश अय्यर को टीम मैनेजमेंट की तरफ से टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिला था लेकिन उन मौको पर अय्यर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए केवल दो ही वनडे मुक़ाबले खेलने का मौका मिला. आईपीएल 2023 में वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाज़ी से 400 से अधिक रन बनाए है और अभी चल रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट में वेंकटेश अय्यर अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखा रहे है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप स्क्वाड में हार्दिक पांड्या को वेंकटेश अय्यर के विकल्प से भी रेप्लस कर सकते है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
