रायगढ़: सेलो टैंक गिरने से एक मौत, 4 लोग घायल….

CollageMaker_20210912_123810355_203736_CS-9269-750x375.jpg

रायगढ़ / चपले टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयस पॉवर कम्पनी में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। आज सुबह सेलो टैंक गिरने से एक दर्जन से अधिक लोग भारी भरकम लोहे के टैंक के नीचे दब गए है। अब तक चार लोगों को गंभीर अवस्था मे बाहर निकाला गया है।जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई है।। फिलहाल रेस्क्यू टीम घायलों को निकालने में लगी हुई है। लिहाजा मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।बताया जाता है की सेलो के नीचे वेल्डिंग और गैस कटिंग कार्य के लिए एक दर्जन से भी अधिक कामगार कार्य कर रहे थे।।इसी समय सेलो टैंक भरभराकर नीचे गिर गई,जिसकी चपेट में मजदूर आ गए।।

Recent Posts