रायगढ़ जिले में नही थम रहा मौत..दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत…

image_editor_output_image84415378-1631426058378-605x375.jpg

रायगढ़:- मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के भटली पुसौर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।हादसा इतना भयानक था जिसमे एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।मृतक की पहचान अभी नहीं हो पा रही है।मृतक के गले में एक गमछा है जिसके आधार पर अन्दाजा लगाया जा रहा है कि मृतक भाजपा पार्टी से जुड़ा कार्यकर्ता हो सकता है।

Recent Posts