मोबाईल नंबर बंद होने के कारण केवाईसी कराने के नाम पर ढाई लाख से अधिक की धोखाधड़ी…

Screenshot_20231021_062933_Drive.jpg

सारंगढ़। सारंगढ सिटी कोतवाली थानान्तर्गत आने वाला ग्राम उलखर में निवासरत रामेश्वर खुराना जो कि स्वास्थ विभाग मे कर्मचारी है उनके पास मोबाईल नंबर बंद होने तथा उसका केवाईसी कराने के लिये फर्जी काल कर एनीडेस्क डाऊनलोड़ कराकर 2.64 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली सारंगढ़ में धोखाधड़ी करने वाले मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

इस संबंध में रामेश्वर खुराना 40 वर्ष पिता बुधराम खुराना मुए0पो0 उलखर तह0 सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ छ0ग0 का निवासी हे उन्होने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग सारंगढ में नोकरी करता है। दिनांक 17.10.2023 के 11.23 एवं 12.23रू को उसके मोबाईल नं0 600615××××पर मो0नं0 953165××××से फोन आया ओर उसके मोबाईल नंबर बंद होने की व एनिडेस्क एप्स डाउनलोड कर केवाईसी कराने कहा उसके द्वारा एनिडेस्क एप डाउनलोड करने पर धोखा धडी कर मेरे खाता क्र0 3057298×××× से 264000 रू0 (दो लाख चोसठ हजार रूपये) काट लिया गया है। रामेश्वर खुराना ने अपने आवेदन मे लिखा है कि उसे अत्यधिक आर्थिक एवं मानसिक व परिवारिक पीडा हो रहा है। उसका पुलिस से अनुरोध है कि उसकी इस पीडा व दयनीय स्थिति को समझते हुए इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करते हुए 2 लाख 64 हजार ठगी करने वालो को पकड़कर पैसा वापस हो जाता तो हम जिंदगी भर आप श्रीमान जी का अहसान मंद रहूंगा इसके साथ ही हमारा जीना सार्थक हो जाता ओर इससे आपका नाम भी पूरे देश में जाना माना जावेगा। सिटी कोतवाली सारंगढ़ में धोखाधड़ी करने वाले मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Recent Posts