बसना : बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम के नाम एक और उपलब्धि, मिली एनएबीएच की मान्यता…
महासमुन्द जिले के बसना शहर के जाने माने अस्पताल अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना को और एक बड़ी उपलब्धी मिल चुका है इसके पहले हॉस्पिटल को कई अवार्ड और मान्याता मिल चुके है बता दें बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना को एनएबीएच (नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फोर हॉस्पिटल एंड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स) की मान्यता मिल गई है।हॉस्पिटल के डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि एनएबीएच किसी भी हॉस्पिटल की चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता परख कर मान्यता देती है। इसकी मान्यता से पहले हॉस्पिटल को कठिन परीक्षा व जांच के दौर से गुजरना पड़ता है। इसके लिए हॉस्पिटल में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, मशीन व उपकरण और चिकित्सा में सहायक सभी संसाधनों का होना जरुरी है।उन्होंने बताया कि गुणवत्ता की कड़ी जांच के कारण भारत में एनएबीएच की मान्यता बहुत कम हॉस्पिटलों को मिल पाई है।
डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि इस मान्यता से हॉस्पिटलों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहचान बनती है। चिकित्सा पर्यटन के क्षेत्र में भी हॉस्पिटलों को मूल्यवान बनाती है। उन्होंने बताया कि एनएबीएच की मान्यता मिलने के बाद हॉस्पिटल में मरीजों को इलाज में और अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।


- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
