छत्तीसगढ़: नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथियों का झुंड, थम गया ट्रैफीक ! रिहाइशी इलाके में घुसकर फसलों को पहुंचाया नुकसान…

छत्तीसगढ़: नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथियों का झुंड, थम गया ट्रैफीक ! रिहाइशी इलाके में घुसकर फसलों को पहुंचाया नुकसान…
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हाथियों का झुंड पहुंच गया। इस दौरान 11 हाथियों को लखनपुर के पास NH-130 पार करता हुआ देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
इस दौरान हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे पार करता हुआ और रिहाइशी इलाके में घुस गया।
फसलों को नुकसान पहुंचाया
हाथियों का दल पिछले एक महीने से उदयपुर क्षेत्र में था जो, शनिवार सुबह लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रिहाइशी इलाके में पहुंच गया। इस दौरान लोग हाथियों की फोटो खींचने और वीडियो बनाने लगे। हाथियों के झुंड ने इलाके में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथियों का झुंड
हाथियों का ये दल आबादी वाले क्षेत्र से लगे धान के खेतों से होकर नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। हाथियों के पहुंचने पर दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की डॉयल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची गई। इसके बाद नेशनल हाईवे को पार कर हाथी जंगल में चले गए। हाथियों का दल करीब एक घंटे तक नेशनल हाईवे और रिहाइशी इलाके में डटा रहा। इस दौरान वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि हाथियों का ये झुंड कुंवरपुर जंगल में डटा हुआ है।
हाथियों को लगा करंट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेशनल हाइवे के पास बने फिल्टर प्लांट के पास असुरक्षित तरीके से बिजली ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। यहां से गुजरते समय दो हाथियों को करंट का झटका लगा, तो वो छिटककर दूर गिर गए। सूचना पर बिजली विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति रोक दी। बता दें कि कुंवरपुर जंगल से रिहायशी इलाका पास में ही है। इसके बाद भी न तो वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, न ही कोई वनकर्मी हाथियों की निगरानी करता हुआ दिखाई दिया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

