PM Kisan के लाभार्थी किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रु की पेंशन, सिर्फ एक कागज से हो जाएगा काम…. अलग से नहीं करना आवेदन और न होगा 1 रु भी खर्च…..
किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाती हैं। इनमें सबसे प्रमुख पीएम किसान (PM Kisan) योजना मानी जाती है, जिसके तहत लाभार्थी किसानों को साल में 6000 रु दिए जाते हैं।
ये पैसा 2-2 हजार रु की तीन किश्तों में मिलता है।
मगर एक योजना और है, जो किसानों के लिए ही है। ये है पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana), जो एक पेंशन योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 3000 रु की पेंशन मिलेगी। खास बात यह है कि ये योजना पीएम किसान योजना से जुड़ी हुई है। इसके लिए आपको अलग से रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा।
अलग से नहीं करना आवेदन और न खर्च होगा 1 रु भी
जिन किसानों का पीएम किसान योजना में नाम है, वे मानधन योजना का लाभ ले सकते है। बस आपको एक फॉर्म भरना होगा। उसके बाद योजना में जो मामूली राशि निवेश करनी है, वो आपकी पीएम किसान योजना राशि से कट जाएगी। ये मामूली राशि सिर्फ 55 रु से 200 रु तक है, जो आयु के हिसाब से तय होगी।
अधिकतम आयु कितनी
पीएम किसान मानधन योजना में 18 से 40 साल तक के वे किसान ही आवेदन कर सकते हैं, जो पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं। वहीं हर महीने किसानों को 3000 रु की पेंशन 60 साल की आयु के बाद मिलेगी।
मासिक है योगदान
ध्यान रहे कि मानधन योजना का 55 रु से 200 रु तक का योगदान मासिक है। यानी साल का कम से कम 660 रु और अधिकतम 2400 रु। ये पैसा कटने के बाद पीएम किसान का पैसा आपके खाते में आएगा। 60 साल की आयु के बाद पीएम किसान की किश्त में से पैसा भी नहीं कटेगा। फिर आपको साल की 36000 रु की पेंशन और 6000 रु पीएम किसान योजना के मिलेंगे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
