रायगढ़
जंगल में मां-बेटे के साथ बदमाशों ने किया ऐसा काम, जिसे देखकर पसीज जाएगा आपका दिल….
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बदमाश वृद्ध महिला के साथ अभद्रता करने नजर आ रहें है। इतना ही नहीं एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों के कुत्ते की मौत हो गई थी जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले कुत्ते की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पहले बेटे की पिटाई की इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां के साथ भी अभद्रता की गई। मामला सेमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।