12 नाखून वाला कछुआ और ढाई करोड़ के दो मुंह वाले सांप के साथ तीन गिरफ्तार, जानें तस्करी के पीछे की वजह..

n54340106816962933617536407a06ef3aa9ac09158dc71adf9b30437693608122a9099ee466070fc79d945.jpg

12 नाखून वाला कछुआ और ढाई करोड़ के दो मुंह वाले सांप के साथ तीन गिरफ्तार, जानें तस्करी के पीछे की वजह..

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हैरान कर देने वाली तस्करी सामने आई है। यहां बारह नाखून वाले कछुए और दो मुंह वाले विशेष सांप की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इन प्राणियों की तस्करी की वजह भी आपकों चौंका देगी।

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के बड़चिचोली चौकी की पुलिस टीम ने काटोल नाके पर चेकिंग के दोरान बड़ी सफलता हासिल की। बीती रात पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली, जिनके पास से ढाई करोड़ रुपए मूल्य का दो मुंह वाला सांप (रेड सेंड बोआ) और बारह नाखून वाला कछुआ मिला। जो तस्करी के लिए काटोल के जंगल से पकड़कर लाए गए थे। यह दोनों प्राणी संरक्षित वन्य प्राणी हैं। इसके चलते आरोपी आशिक (18), श्रीराम (54) और अजय (27) नामक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या बताए उपयोग

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दो मुंह वाला सांप यौन शक्तिवर्धक दवाई बनाने और 12 नाखून वाले कछुये का उपयोग सट्टे का नंबर निकालने व तंत्र-मन्त्र में किया जाता है। इन सब पर यकीन करने वाले लोगों को इन्हें बेचा जाता है। पुलिस कारवाई में चौकी प्रभारी एसआई आशीष भीमटे, आरक्षक निखिल उइके, अशोक, पुष्पेंद्र, भानु प्रताप नागेश, कपिल बघेल, सीमा मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Posts