सारंगढ़

सारंगढ़: नगरपालिका मे धूमधाम से मना गौरव दिवस, जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस ने सुना मुख्यमंत्री का संदेश….

सारंगढ़ । नपा परिषद में 17 दिसंबर को नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे , पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर, नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार एवं पार्षद, जनप्रतिनिधियों, नपा कर्मचारियों, सीएमओ जीवन यादव, उप अभियंता कवर जी की गरिमामय उपस्थित में वीडियो कांफेंस के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश सभी ने सुना। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं । इन 4 वर्षों की उपलब्धियों को माननीय मुख्यमंत्री ने अपने संदेश के माध्यम से आमजन को बताया , उन्होंने कहा कि – सरकार बनने के 2 घंटे के भीतर ही ढाई हजार रुपए प्रति क्लिटल की दर से धान खरीदने , किसानों का कर्जा माफ करने, सिंचाई कर माफ करने जैसे वादे शासन ने पूरे कर दिए । विदित हो कि – मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समापन पश्चात आमजन को संबाधित करत हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कि – छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सुराजी गांव योजना, राजीब गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्य मंत्री सुपोषण योजना , कौशल्या मातृत्व योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना , मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना , राजीव युवा मितान क्लब योजना, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यमिक स्कूल योजना , हाफ बिजली बिल योजना , बन अधिकार मान्यता पत्र , मुख्यमंत्री स्‍्लम स्वास्थ्य योजना , राम वन गमन पर्यटन परिपथ जैसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब , मजदूर, महिला , आदिवासी और सभी जन मन के लिए प्रदेश के मुखिया यशस्वरी मुख्यमंत्री भूषेश बघेल ने विकास और समृद्धि के नयें मार्ग इन 4 वर्षों में खोले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *