सारंगढ़: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में लिया गया सामूहिक मतदाता शपथ.. शिविर में निष्पक्ष मतदान हेतु लिया गया सामूहिक शपथ…

सारंगढ़-बिलाईगढ़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज एवं सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़म में संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मतदाता जागरूकता अभियान व राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम रखा गया था। शिविर में निष्पक्ष मतदान के लिए सामूहिक शपथ लिया गया। उप निर्वाचन अधिकारी श्री भारद्वाज ने शिविर में आए सभी लोगों को जानकारी दी कि आगामी निर्वाचनों में निष्पक्ष मतदान जरूर करें। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी दबाव, प्रलोभन के स्व-विवेक से करें। भारत निर्वाचन आयोग के इस कार्य में सभी नागरिक जागरूक बनकर अपने कर्त्तव्य का पालन करें साथ ही साथ अपने से जुड़े लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी दें। डॉ. निराला ने उपस्थित मरीज एवं ग्रामीणों को बताया कि कुष्ठ बीमारी का इलाज पूर्णत निःशुल्क है। सभी मरीज अपना इलाज शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक केन्द्रों सहित जिला व राज्य के अस्पतालों में स्वेच्छानुसार करा सकते हैं। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. सिदार, डीपीएम ईजारदार, मीडिया प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

