छत्तीसगढ़ : कार, बाइक और सवारी ऑटो में जोरदार भीड़ंत, बाइक चालक ऑटो मे जा घुसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक की ली जान…

रायपुर. नया रायपुर अभनपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कार, बाइक और सवारी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक चालक आटो में जा घुसा. बाइक पर युवक के साथ युवती भी बैठी थी. इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं युवती की हालत गंभीर है. इसके अलावा आटो में सवार 3 लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नया रायपुर के बेंद्री गांव के पास में दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक युवक को टक्कर मारी है. जिसके बाद तेज रफ्तार बाइक चालक सवारी ऑटो से जा टकराया. बाइक चालक युवक का नाम पवन सिंह बताया जा रहा है. जो कोटा का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक चालक युवक की मौत हो गई है. युवक का नाम पवन सिंह बताया जा रहा है. अन्य घायलों का इलाज अभनपुर के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

