छत्तीसगढ़ मे हाथियों का आतंक : फसल हो रहे बर्बाद, कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त…..

Screenshot_2023-08-20-18-01-56-632_com.eterno-edit.jpg

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत के साए में जिंदगी बिताने को मजबूर है।
इन दिनों मरवाही इलाके में हाथी रहवासी क्षेत्र में घुसकर मकानों को अपना निशाना बना रहे है। हालत यह है कि, हाथी कई मकानों का तोड़फोड़ कर रहे है। घरों के साथ बड़ी मात्रा में फसलों को हर रोज नुकसान पहुंचा रहे है।

बता दें कि, जंगल के अंदर लगातार कई हाथी तोड़फोड़ कर रहे हैं। जंगलों के अंदर के रहवासी डर के साए में जीने पर मजबूर हैं। घरों के साथ बड़ी मात्रा में फसलों को हर रोज नुकसान पहुंचा रहे हैं स्थायी योजना के न होने से आम लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। फिलहाल वन विभाग इन हाथियों पर नजर बनाए रखा हुआ है।

Recent Posts