छत्तीसगढ़ की महिलाओं की होगी बल्ले-बल्ले, अगर ऐसा हुआ तो खातों में सीधे आएंगे हजार-हजार रुपये हर महीने….

रायपुर: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लड़कियों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर कर रही है। इसी तरह कई अन्य राज्यों में भी महिलाओं के लिए राज्य सरकारों की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वही एक नए एलान के मुताबिक चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाओं की किस्मत भी बदल सकती है, बशर्ते आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आएं।
दरअसल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी रायपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दस गारंटी जारी करते हुए ऐलान किया है कि अगर छग में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के खाते में हर महीने सीधे एक हजार रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने अलग-अलग वर्गों के लिए भी अपनी गारंटी सामने रखी।
शिक्षा की गारंटी- केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूलों की बुरी हालत है, इन्हें सुधारा जाएगा और छत्तीसगढ़ वासियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
स्वास्थ्य की गारंटी- छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि यहां के अस्पतालों को भी सुधारा जाएगा। ताकि बड़ी बीमारी के लिए लोग अस्पताल और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में करवा सकेंगे।
रोजगार की गारंटी- केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सूबे के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। अगर रोजगार नहीं मिलता है तो हर महीने तीन हजार रुपए दिए जाएंगे।
महिलाओं को गारंटी- आम आदमी पार्टी प्रमुख ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को गारंटी दी है कि अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।
तीर्थ की गारंटी- केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की ही तरह छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 12 धार्मिक स्थलों पर उनका आना-जान, रहना-खाना पूरी तरह मुफ्त होगा।
भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी- अरविंद केजरीवाल ने सातवीं गारंटी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी और पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा।
शहीदों को गारंटी- पुलिस या फौज में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।
संविदा-ठेका प्रथा बंद करने की गारंटी- केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा करते हुए कहा कि सविंदा और ठेका प्रथा को बंद किया जाएगा। संविता कर्मियों और अनियमित कर्मचारियों को रेगुलर और नियमित किया जाएगा।
किसानों-आदिवासियों को गारंटी- केजरीवाल की दसवीं गारंटी किसान और आदिवासी समाज के लोगों के लिए होगी, जिसका ऐलान बाद में किया जाएगा।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

