IRE vs IND: मैच में बने कुल 10 बड़े रिकार्ड्स, वापसी करते ही जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास…

Screenshot_2023-08-19-06-22-05-469_com.eterno-edit.jpg

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला द विलेज डबलिन में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से मैच को 2 रन से अपने नाम किया।
बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। इस मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइये इसपर नजर डालते हैं।

बता दें कि इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए।

IRE vs IND, 1st T20I, STATS REVIEW

1. भारत एकादश में छह बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं – जो किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक सबसे ज्यादा हैं

2. T20I में भारत के लिए पहले ओवर में दो विकेट

आर अश्विन बनाम एसएल विजाग 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम अफ़ग़ानिस्तान दुबई 2022
हार्दिक पंड्या बनाम वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023
जसप्रित बुमरा बनाम आयरलैंड मलाहाइड 2023
3. #8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाम भारत (टी20)

51* बैरी मैक्कार्थी मालाहाइड 2023
41 केशव महाराज त्रिवेन्द्रम 2022
33*डेविड विली बर्मिंघम 2022
4. T20I में पहले पांच विकेट <35 पर खोने के बाद जोड़े गए सर्वाधिक रन

112 आयरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2022 (5/25 से 137)
108 आयरलैंड बनाम इंड मालाहाइड 2023 (31/5 से 139) *
104 ज़िम बनाम बान हरारे 2022 (31/5 से 135)
5. बैरी मैक्कार्थी ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 33 गेंदों में 4 चौके-4 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।

6. T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के (16-20 ओवर)

34 – भुवी (507 बॉल)

29 – हर्षल (215 बॉल)

19 – अर्शदीप (245 बॉल)*

18 – चहल (186 बॉल)

18-जडेजा (199 बॉल)

7. भारत ने आयरलैंड को कुल 6 बार लगातार टी20 में मात दी है। आयरलैंड भारत के खिलाफ टी20 में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है।

8. जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान जीता अपना पहला टी20 मुकाबला।

9. बुमराह में बतौर कप्तान डेब्यू करते ही मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी जीता।

10. तिलक वर्मा पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में गोल्डन डक पर आउट हुए।

Recent Posts