छत्तीसगढ़: नाबालिक छात्रा के छोटे भाई को जीजा बोलने के लिए कहता था लड़का..! स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र को बस से उतारकर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल….

छत्तीसगढ़: नाबालिक छात्रा के छोटे भाई को जीजा बोलने के लिए कहता था लड़का..!
स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र को बस से उतारकर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल….
सरगुजा जिले के मैनपाट अंतर्गत नर्मदापुर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल के एक छात्र को स्कूल बस से उतारकर लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट के बीच में एक शिक्षक ने पहुंचकर छात्र को बचाया और मारपीट करने वालों से अलग किया।
वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामला स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ का है। मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत कमलेश्वपुर निवासी कक्षा नवमीं का छात्र स्कूल बस से बुधवार को स्कूल पहुंचा था। इस दौरान एक छात्रा के परिवारजन एवं उसके दोस्त लाठी-डंडों से लैस होकर स्कूल परिसर के बाहर बस स्टॉप पर पहुंचे और छात्र को स्कूल बस से उतारकर छात्र की लाठी-डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इस दौरान शोर सुनकर एक शिक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्र को बचाया। मारपीट में छात्र को चोटें आई हैं। उसे नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।
वीडियो सामने आने के बाद घटना को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मामला छेड़छाड़ का है। जिस छात्र को पीटा गया है, वह एक छात्रा को कई माह से परेशान कर रहा था और कमेंट्स कर रहा था। छात्रा के छोटे भाई को भी वह जीजा बोलने के लिए कहता था। इसकी जानकारी छात्रा के छोटे भाई ने अपने बड़े भाईयों को दे दी, जिसके बाद आक्रोशित भाईयों ने छात्र को उतारकर बेदम पीट दिया।
जांच कर करेंगे कार्रवाई, मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपाट योगेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। स्कूल बस आत्मानंद स्कूल परिसर के बाहर खड़ी होती है। बीईओ ने बताया कि वे भी स्कूल गए थे। प्राचार्य स्वास्थ्यगत कारणों से आज अवकाश पर हैं। मामले में स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही भी तय की जाएगी।आरोपियों के खिलाफ होगी एफआईआर- मामले में एडिशन एसपी सरगुजा विवेक शुक्ला ने कहहा कि मैनपाट के कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र में एक छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। मामले में छात्र के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर की जा रही है। मामला छेड़छाड़ का है। छात्रा एवं छात्र दोनों नाबालिग हैं।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

