आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के झांसे में आकर टीचर ने गंवा दिए 22 लाख, सावधान! आप न करें ये गलती

आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के झांसे में आकर टीचर ने गंवा दिए 22 लाख, सावधान! आप न करें ये गलती
रायपुर: आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में अगर आप पैसे लगा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए जा रहे हैं। रायपुर के कोटा निवासी शिक्षक से 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
टेलीग्राम के जरिए गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाए थे। सरस्वती नगर थाना और साइबर सेल में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोल्ड ट्रेडिंग में 20 से 30 प्रतिशत मुनाफे का आफर देते हुए टेलीग्राम पर वेबसाइट का लिंक भेजा और अकाउंट खुलवा कर पर्सनल डिटेल हासिल कर ली।
गोल्ड ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा पाने के चक्कर में गंवा दी जमा पूंजी
शुरुआत में 50 हजार रुपये इंवेस्ट करने पर ई-मनी के नाम पर 20 से 30 प्रतिशत तक फायदा दिया। उसके बाद वीआइपी-2 कैटेगरी में जोड़ने की बात कहकर दो लाख से ज्यादा जमा करवाए। इसके बाद प्राफिट 200 प्रतिशत तक पहुंच गया तो निवेशक ने रकम निकाली भी।
इसके बाद एक-एक कर के शिक्षक ने 22 लाख रुपये तक लगा दिए। कुछ महीनों तक उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए। इसके बाद अचानक से वेबसाइट बंद हो गई। गोल्ड ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा पाने के चक्कर में शिक्षक ने अपनी जमा पूंजी गंवा दी। लेकिन आप ऐसे किसी भी आनलाइन ट्रेडिंग का आफर देने वालों से सावधान हो जाइए।
यहां हुई चूक
गोल्ड ट्रेडिंग पर शिक्षक ने आंख मूंद कर भरोसा किया। टेलीग्राम में आए मैसेज पर भरोसा कर लिया किसी से बात नहीं की। उसने खुद को सिंगापुर बेस्ड कंपनी बताते हुए ब्रांच दिल्ली और मुंबई में होना बताया, लेकिन निवेशक ने उसकी सच्चाई नहीं परखी। टेलीग्राम पर भेजे गए लिंक को जांचे बिना उस पर क्लिक कर अपनी डिटेल शेयर की गई। इंवेस्ट करने पर जब पहली बार पैसे फंस गए तो उसे रुक जाना था। लेकिन उसे हासिल करने के लिए जालसाजों के खाते में पैसे भेजता गया।
एक्सपर्ट की सलाह
साइबर एक्टपर्ट मोहित साहू का कहना है कि आनलाइन ट्रेडिंग के लिए आफर देने वाले किसी अनजान शख्स पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। अनजान की ओर से भेजे गए लिंक और एप को डाउनलोड कर उसमें अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें। अगर ऐसे लोगों के जाल में फंस जाएं तो रकम फंसते ही उसे पाने की लालसा छोड़ दें और रकम उनके बताए खाते में न भेजें।
बरतें सावधानी
– ट्रेडिंग कंपनी के बारे में पता लगाकर ही उसमें निवेश करें।
– मार्केट से अधिक अगर कोई शख्स बहुत अधिक मुनाफा दे तो अलर्ट हो जाएं।
– अनजान वाट्सएप काल या विदेशी काल पर सावधान रहें।
– अनजान लिंक या वेबसाइट पर क्लिक कर अपनी पर्सनल डिटेल न दें।
– अनजान शख्स अगर लेनदेन की बात करे तो उससे सावधान हो जाएं। लेनदेन न करें।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

