सारंगढ़ बिलाईगढ़: बदहाल भवन में संचालित हो रहा है कृषि कार्यालय….. छत व दीवारों से लगातार हो रहा है पानी का रिसाव, कभी भी हो सकती है दुर्घटना….

Screenshot_2023-08-07-06-30-34-172_com.ak_.ta_.dainikbhaskar.activity-edit.jpg

सारंगढ़: ब्लाक मुख्यालय बिलाईगढ़ में कृषि कार्यालय बदहाल भवन में संचालित हो रहा है। ब्लाक मुख्यालय बिलाईगढ़ में संचालित वरिष्ठ कृषि अधिकारी कार्यालय काफी खराब हो गया। छत व दीवारों से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है।

कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है, जहां पानी से न हो। आलमारी, टेबल, कुर्सी, पंखे, सरकारी दस्तावेज, कंप्यूटर सभी सामान असुरक्षित हैं। प्लास्टिक व फ्लेक्स से ढक कर काम चलाया जा रहा है। इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस पहल आज तक नहीं हो सकी है। कई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है। अभी नवगठित जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद जिले के नोडल अधिकारी ने दौरा कर यहां की गंभीर समस्या से अवगत हुआ था, किंतु साल भर बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हो पाई। वरिष्ठ कृषि अधिकारी डीआर केसरवानी ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया गया है किंतु समस्या यथावत बना हुई है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पीसी कुर्रे से संपर्क करने पर बताया कि इस भवन की मरम्मत के लिए राशि नहीं हैं। विधायक की जानकारी में है। नए भवन के लिए प्रस्ताव चला गया है, लेकिन कब तक आएगा बता नहीं सकते।

Recent Posts