छत्तीसगढ़: एक लाख के इनामी नक्सली दंपति समेत 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण….

Screenshot_2023-08-06-09-25-52-247_com.eterno-edit.jpg

सुकमा। जिले के डब्बाकोंटा कैंप में शुक्रवार को पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। एएसपी गौरव मंडल ने बताया कि सात महिला समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
ये सभी नक्सली इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे, जो इलाके में घटित कई बड़े नक्सली वारदातों में शामिल थे। एसडीओपी तोमेश वर्मा ने बताया कि जिले के कुकानार थाना क्षेत्र में सक्रिय रहे नक्सल दंपति ने आत्मसमर्पण किया है। एक लाख की इनामी मुचाकी गुल्ले (केएएमएस सदस्य) और पति मुचाकी भीमा (डीएकेएमएस सदस्य) ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। साथ ही पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा उनके शोषण व बाहरी नक्सलियों के भेदभाव से तंग आकर सात महिला समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी पिछले कई सालों से जिले के चिंतागुफा व भेजी इलाके में सक्रिय रहे है। वहीं सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

नक्सलियों मड़कम गंगा, माड़वी गंगा, मड़कम हिड़मा, मड़कम पोज्जा, माड़वी गंगा, मड़कम भीमा, नुप्पो हड़मा,सोड़ी हिड़मा, मड़कम पायके, सोड़ी पायके, मड़कम जोगा, मड़कम हड़मा, सोड़ी हिड़मा, माड़वी कल्ला, माड़वी दस्सू, मड़कम पायके, माड़वी गंगी, मड़कम आयते, माड़वी कोसा, सोड़ी लखे, माड़वी मंगडू, मुचाकी सोमड़ी ने शुक्रवार को बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

इस मौके पर जिले डब्बाकोंटा कैम्प सीआरपीएफ 50 वाहिनी कमाण्डेन्ट नरेन्द्र पाल सिंह, कोबरा 202 वाहिनी कमाण्डेन्ट अमित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी उज्जल दत्ता, द्वितीय कमान अधिकारी पामूला किशोर, एएसपी गौरव मण्डल, एएसपी कोन्टा नक्सल ऑप्स गिरिजाशंकर साव, सहायक कमाण्डेन्ट सिकंदर यादव, एम.बी. प्रताप सिंग, श्रेयस कार्तिक उपस्थित थे। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। नक्सलियों को समर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, 202 वाहिनी कोबरा एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त विशेष प्रयास था।