छत्तीसगढ़: दुराचारी पिता को आजीवन कारावास की मिली सजा… 05 माह तक नाबालिग बेटी को डरा धमका कर करता था दुष्कर्म…

750x450_449554-374596-prison-jail-prisoner.jpg

छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पिता 5 महीने तक पाली और बिलासपुर के मकान में अपनी नाबालिग बेटी को डरा धमका कर रेप करता रहा।
धमकी देने की वजह से बेटी 5 महीने तक किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन कुछ समय पहले बड़ी बहन और मां को इस घटना के बारे में नाबालिग बेटी ने बताया, तब जाकर परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पूरा मामला कोरबा जिले के पाली थाना का है।

पिता को आजीवन कारावास की मिली सजा…

नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को कटघोरा न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। बड़ी बहन और मां ने थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। बता दें, थाने से यह मामला कोर्ट तक पहुंचा, कोर्ट में पीड़िता के अधिवक्ता की पैरवी करने वाले ने न्यायाधीश के सामने आरोप सिद्ध कर दिए, जिसके आधार पर पिता को आजीवन कारावास की सुना दी गई।

Recent Posts