बरमकेला पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर….

सारंगढ:-जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा चोरी में संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश करते आ रहे हैं कि थाना बरमकेला प्रार्थी महेश नायक पिता टेकलाल नायक उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 थाना बरमकेला के द्वारा अपने घर के सामने में रखें 2 बंडल क्षण सरिया को दिनांक 10/07/23 को दरमियानी रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात चोर के विरोध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो आज दिनांक 27/07/23 को संदेही मनीष श्रीवास पिता दीनानाथ श्रीवास उम्र 35 वर्ष बरमकेला के द्वारा पूछताछ पर बताया कि प्रार्थी के क्षण (सरिया )को पिंकी सारथी, आलोक सारथी ,अरुण चौहान के द्वारा क्षण को चोरी कर मनीष श्रीवास के साथ मिलकर बरमकेला के नरेंद्र सारथी पिता स्वर्गीय गजानंद सारथी उम्र 35 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 खरवानी पारा बरमकेला के पास उक्त क्षण को 12000 रुपए में बिक्री करना तथा मनीष श्रीवास् द्वारा उड़ीसा पैकमाल से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल लाल काला रंग को नरेंद्र सारथी के पास ₹11000 में बिक्री करना बताने पर नरेंद्र सारथी को भी पूछताछ करने पर भी चोरी के सरिया व चोरी के मोटरसाइकिल को खरीदना तथा घर में रखना बताने पर चोरी गए सरिया मोटरसाइकिल को बरामद कर धारा 379 411 34 भादवी के अपराध घटित कर पाए जाने पर आरोपी मनीष श्रीवास, नरेंद्र सारथी ,को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के अन्य आरोपी पिंकी सारथी आलोक सारथी, अरुण चौहान सकुनत से फरार हैं जिसे शीघ्र पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही कि जाती है आरोपी पतासाजी में प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव आरक्षक दिनेश कुमार निकेतन पटेल कन्हैया चौहान बिहारी साहू का सराहनीय योगदान रहा
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

