रायगढ़

सारंगढ़: पीएचई विभाग की भर्राशाही चरम पर: ठेकेदार और पीएचई विभाग की आपसी सांठगांठ से आम जनता हो रही ठगी का शिकार..! स्तरहीन निर्माण पर भाजपा नेता मयूरेश केशरवानी ने किया सोशल मीडिया में वीडियो जारी……

रायगढ़: सारंगढ अंचल आज एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है जहाँ एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत चरितार्थ होती है, अर्थात यहां जो जितना ज्यादा दो नम्बरी काम करता है वह उतना ही पावरफुल होता है। अभी ताजा मामला सारंगढ विधानसभा के ग्राम पंचायत मानिकपुर में देखने को मिला है। ग्राम पंचायत मानिकपुर के आश्रित ग्राम बोइरडीह में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ पानी की सप्लाई हेतु जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण का कार्य किया गया। कुल 61 लाख के निर्माण कार्य में ठेकेदार और पीएचई विभाग की आपसी सांठगांठ की स्तर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की निर्माण कार्य सम्पन्न होने के महज 15 दिनों के भीतर ही उक्त पानी टंकी का पानी रिसने लगा है। जगह जगह क्रेक नजर आने लगे हैं। 10 मिनट भी पानी की सप्लाई चालू रहने पर पानी के पाइप लाइन्स में लगातार लीकेज ग्राम वासियों को नजर आने लगे हैं। बताया जा रहा कि सारंगढ पीएचई विभाग में पदस्थ एक उच्चाधिकारी जो लगभग 18 – 20 वर्षों से पदस्थ है उसके संरक्षण में ठेकेदार द्वारा निम्नस्तरीय कार्य निर्माणित किया गया है। बिलासपुर के ठेकेदार जय प्रकाश राठौर द्वारा 61 लाख का कार्य किया जो स्तरहीन व अत्यंत घटिया स्तर का है। ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत भी पीएचई विभाग सारंगढ में की लेकिन जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का , की तर्ज पर आपसी सांठगांठ होने की वजह से ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही हुई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त विषय मे ग्राम वासियों ने जिले के उच्चाधिकारियों को गुहार लगाई है और जिले में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रवास के दौरान उक्त अधिकारी की शिकायत का भी मन बनाया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में इस गंभीर विषय पर आज भाजपा नेता व जन प्रतिनिधि मयूरेश केशरवानी ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हुए ठेकेदार और पीएचई विभाग के 20 साल से जमे अधिकारी को आड़े हांथों लेकर जनहित पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही साथ प्रदेश की सत्ताधारी सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। यहां जानने योग्य बात यह भी है कि टंकी निर्माण कार्य स्थल में अंकित बोर्ड में कहा गया है कि कार्य 14 जून 2022 को पूर्ण हो चुका है लेकिन स्थल में जाने से पता चलता है कि अभी भी कार्य अपूर्ण है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रामीणों के घर के भीतर भीतर तक पाइप लाइन विस्तार होना है किंतु सारंगढ विधानसभा के बहुत से ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के घर के बाहर बाहर ही पाइप को विस्तारित कर छोड़ दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में ठेकेदार व पीएचई अधिकारी दोनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु ग्रामीणों को एकजुट होना अत्यंत आवश्यक है।उक्त बातें भाजपा नेता मयूरेश केशरवानी ने जनता के समक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से कही एवम प्रत्येक ग्राम के युवाओं से अनुरोध भी किया कि अपने क्षेत्र में चल रहे टंकी निर्माणों की गुणवत्ता पर नजर अवश्य रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *