विभाग को नही दिखते जानलेवा गड्ढे: बारिश के दिनों में गडढे और मौसम खुला हो धूल से लोगों का चलना मुश्किल…. 1900 मीटर की सड़क किसकी है? अफसरों को नही पता… शहर के भीतर की रोड सुधारने मे जिम्मेदारों को ध्यान नहीं….

रायगढ़: गोवर्धनपुर एश्वर्या कालोनी से रामपुर तक 1900 मीटर की सड़क किसकी है, इसका पता अफसरों को नहीं है। इस मार्ग पर भारी वाहन चलते हैं, इसलिए पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग को रिंग रोड में शामिल करने की बात कहीं जा रही है। रिंग रोड कब बनेगा इसका पता नहीं है, लेकिन यह सड़क पिछले कई सालों से पेच वर्क, गिटटी और मिट॒टी के भरोसे है। यहां से होकर 3 4 कालोनी के लोग और सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं। बारिश के दिनों में गडढे और मौसम खुला हो धूल से लोगों का चलना मुश्किल है। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव से पहले शहर की ज्यादातर सड़कें चकाचक कर दी गईं, उर्दना से घरघोड़ा मार्ग का निर्माण भी चल रहा है। ओडिशा बिलासपुर के साथ सराईपाली हाइवे की सड़क बनने से शहरवासियों को राहत मिली है। अभी भी कुछ सड़कों की दशा इसलिए नहीं बदली है।
गांवों की सड़कों जैसी बदहाल निगम की सड़क
मई जून में नगर निमम क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए से 22 सड़कों निर्माण पूरा हुआ। 8 करोड़ रुपए से 12 सड़कों का निर्माण किया जाना था। कुछ सड़कें ही बन पाईं। बारिश शुरू होने से वर्क आर्डर जारी होने के बाद निर्माण कार्य बंद है। वार्ड क्रमांक
47 बोईरदादर से विजयपुर चौक तक 49 लाख रुपए तो कृष्णा वैली से इंदिरा विहार सड़क मरम्मत के लिए 46 लाख 21 हजार रुपए खर्च किए जाने थे। बारिश के पहले इसका वर्कआडर जारी हो गया, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो सका।
रिंग रोड बनाने के लिए शासन को भेजा गया है प्रस्ताव
“गोवर्धनपुर से रामपुर तक की सड़क पीडब्ल्यूडी की नहीं है। हमने इसे रिंग रोड में प्रस्ताव बनाकर भेजा है। 30 किमी लंबी रिंग रोड को बनाने के लिए मुआवजा का एस्टीमेट तैयार किया है। जिससे इस गोवर्धनपुर मार्ग की चौड़ार्ड भी बढ़ जाएगी और सड़क भी बन जाएगा।”
(आरके खांबरा, कार्यपालन अभियंता,)
पीडब्ल्यूडी बजट में रिंग रोड का प्रस्ताव
अनुविभागीय अधिकारी एमएस नायक ने बताया कि बजट में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव में मिला है। शहर के बाहरी हिस्से से होकर ओडिशा हाइवे से जाकर मिलेगा। फिलहाल प्रोजेक्ट को लेकर कुछ भी क्लीयर नहीं है। पीडब्ल्यूडी इस मार्ग से होकर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव भेजा है। रिंग रोड के लिए बाहर सर्वे की टीम आएगी। फिलहाल इसकी कल्पना ही की जा रही है। उर्दना से होते हुए गोवर्धनपुर, इंदिरा विहार, चिराईपानी, पाहड़, मेडिकल कालेज की पीछे से होकर मिड़मिड़ा झलमला से होते हुए हाइवे से जुड़ेंगे।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

