रायगढ़ के व्यापारी से 15 लाख की ठगी, कोरबा के दो ट्रांसपोर्टर्स ने सामान लेने के बाद नहीं किया भुगतान…

Screenshot_2023-07-24-10-28-10-109_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़। शहर के एक व्यापारी से कोरबा के दो ट्रांसपोर्टर्स ने 15 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। आरोपियों ने व्यापारी से पहले माल मंगवाया, फिर रुपये देने से इनकार कर दिया। काफी कोशिश के बाद भी जब रकम नहीं मिली तो व्यापारी ने आरोपियो के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, पटेल एंटरप्राइजेज, लक्ष्मी नगर के संचालक कल्पेश पटेल ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि, मार्च 2022 में दो ट्रांसपोर्टर्स रामसिंह और सचिन शर्मा ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने खुद को महाराणा प्रताप नगर एक्सटेंशन, कोरबा का निवासी बताया। दोनों ने कल्पेश पटेल को शिवम कोल करियर्स प्राइवेट लिमिटेड, डी सी कोल करियर्स प्राइवेट लिमिटेड और श्री श्याम एंटरप्राइजेज के माध्यम से बरौद में ट्रांसपोर्टिंग का काम करना बताया।

आरोपियों ने आग्रह किया कि उन्हें ट्रांसपोर्टिंग के काम आनेवाले मोटर पार्ट्स और स्पेयर पार्ट्स की उन्हें जरूरत पड़ती है, जो वे उनकी दुकान से क्रय करना चाहते हैं। इसके बाद दोनों फोन और अपने कर्मचारी के माध्यम से सामान लेते रहे। कल्पेश पटेल का कहना है कि दोनों ने 15,56,800 रुपये का माल लिया, पर भुगतान नहीं किया। जब रुपये की मांग की जाती तो दोनों टाल-मटोल करते। फिर दोनों ने रकम देने से ही इनकार कर दिया। इससे वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

Recent Posts