पानी के लिए वार्ड 30 के लोगों ने 4 घंटे किया प्रदर्शन हटाए गए बोर फिर से लगाने के आश्वासन पर माने….

रायगढ़:रविवार को वार्ड 30 में पानी की समस्या पर लोग भड़के, वार्ड पार्षद सहित महिलाओं ने मिनीमाता चौक पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद निगम के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम की जानकारी शहर में फैली तो धीरे धीरे भाजपा के पदाधिकारी भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और लोगों के साथ धरने पर बैठे। जिले में औसत से बेहतर बारिश हुई है। फिर भी शहर के अलग अलग वार्ड में 15 दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। अमृत मिशन के तहत पर्याप्त सप्लाई नहीं होने और गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं।
धरने पर बैठे वार्ड नंबर 30 के लोगों ने बताया कि दो सप्ताह से पानी की सप्लाई वार्ड में नहीं हो रही है। अमृत मिशन का पानी तो वार्ड में पहुंच ही नहीं पा रहा है। विरोध के बाद लगाए गए बोर से भी पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है। दरअसल आधे से ज्यादा घरों में कनेक्शन ही सही नहीं है। इधर, शहर के कई वार्ड में पानी की सप्लाई तय समय से आधे समय तक ही पूर्ति किया जा रहा है। मटमैला पानी मिलने से लोगों में आक्रोश है।
वार्ड में बोर पंप सहित कनेक्शन भी निकाल दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने जिन वार्ड में अमृत मिशन की सप्लाई में परेशानी है, वहां मोटर पंप फिर से लगाने की बात कही। अफसरों ने आश्वासन दिया कि बाजार सहित स्टेशन चौक व मौहदापारा वार्ड क्रमांक 31 तक टाउनहाल की टंकी से पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है।
नगर निगम के महापौर, आयुक्त, ईई व जल प्रभारी के आश्वासन के बाद विरोध कर रहे लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। अमृत मिशन योजना में पानी नहीं मिलने से आक्रोशित वार्डवासियों और पार्षदों ने पूर्व जल प्रभारी और एक अन्य पर एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं।
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अमृत मिशन योजना पूरी तरह शुरू नहीं हो सका और केंद्र को रिपोर्ट भेज दिया गया। फिर शहर के वार्ड में बोर पंप भी निकल लिए गए। अब शहर में पानी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। इस तरह की लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
ये है वजह
गोवर्धनपुर फिल्टर प्लांट से नहीं भर रही पानी की टंकियां बारिश शुरू के बाद से शहर की अधिकांश टंकियां भर नहीं पा रही हैं। 32 एमएलडी फिल्टर प्लांट में सील्ट व मिट्टी के कण वाटर कनेक्शन में फंसने से स्टेनर चोक हो रहा है। इसके कारण शहर की चारों दिशाओं में स्थित पानी टंकी भर नहीं पा रही हैं। डेढ़ घंटे की जगह 30 से 40 मिनट में खाली हो जा रही है।
इससे टंकी के अंतिम छोर में हुए कनेक्शन में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिन वार्ड में बोर निकाल दिया गया है, वहां पानी की समस्या बढ़ गई है। अमृत मिशन का पानी भी मिल रहा है वह भी मटमैला होने से लोग उपयोग करने से कतरा रहे हैं। नगर निगम स्थाई उपाय निकालने के लिए जल संसाधन विभाग चर्चा कर एनीकट को खुलवाने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे जमा हुआ रेत व सील्ट एक बार साफ हो जाएगा तो स्टेनर में कचरा नहीं आएगा।
सिल्ट और मिट्टी जाम होने की वजह से परेशानी
“जिन वार्ड में अमृत मिशन का पानी मिलने में परेशानी है वहां मोटर के द्वार सुबह शाम 40 40 मिनट पानी दिया जाएगा। इसके साथ ही पुराना टाउनहाल टंकी ये पाइपलाइन को कनेक्ट कर दिया जाएगा। सिल्ट
व मिटटी अधिक मात्रा में स्टेनर में फंयने ये कनेक्शन चोक हो जा रही है। जिसे जल संसाधन विभाग से जानकारी के बाद एनीकट को खोला जाएगा। इससे एक ही बार में कचरा बह जाएगा। फिर अमृत मिशन से सप्लाई शुरू हो जाएगा।”
-सूरज देवांगन, प्रभारी जल विभाग पूर्व जल प्रभारी पर केस दर्ज करने की मांग
निगम के पास नहीं है मोटर व पाइप का स्टाक अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद शहर के विभिन्न वार्ड से बोर पंप निकाल दिया गया है। वार्ड में पानी नहीं मिलने के बाद नगर निगम 15 मोटर लगा चुका है। नगर निगम का घेराव करने के बाद
वार्ड 30 में 2 पंप चालू कराया था। रविवार को हुए चक्काजाम के बाद फिर से 1 नई मोटर लगाया गया। मोटर और पाइपलाइन का स्टाक नगर निगम के पास
नहीं है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

