प्रदेश के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश ने मौसम को ठंडा करते हुए लोगों को राहत तो दी। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है और उत्तर छत्तीसगढ़ में कम बारिश होगी।
प्रदेश के कई स्थानों पर होगी बारिश
वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 4- 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। बता दें कि, अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन में बारिश होना और झड़ी लगना आम बात है, लेकिन लगातार तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

