छत्तीसगढ़: तालाब मे दिखा मृत महिला का पैर, हत्या कर डबरी मे फेंकने की आशंका, महिला की नही हो पा रही पहचान…

True-Crime-1.jpg

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक भयानक हत्या का मामला सामने आया है। दरिमा इलाके में हुई इस हत्या के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। दरिमा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
यह घटना सरगुजा जिला के मुख्यालय अंबिकापुर से लगे दरिमा इलाके में हुई है। आज भालू कछार के नगेरा घुटरा गाँव के कुछ युवक गाँव में बने तालाब के पास गए थे। वहां पहुँचने पर उन्हें तालाब के अंदर किसी इंसान के पैर का दिखाई दिया। इसके बाद युवाओं ने दरिमा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जल्दी ही मौके पर पहुंची थी। तालाब में गड़े शव को निकाला गया है। शव एक युवती का है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है। इसलिए इस मर्डर मिस्ट्री को हल करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है।

अंबिकापुर सीएसपी अखिलेश कौशिक ने मीडिया को बताया कि दरिमा थाना इलाके में भालू कछार नामक गांव है। यहां के कुछ युवकों ने जानकारी दी कि वहां एक छोटा तालाब (डबरी) है, जिसमें एक महिला का पैर दिखाई दे रहा है। पुलिस और एफएसएल अधिकारियों की मौजूदगी में तालाब से महिला के शव को निकाला गया। प्राथमिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि शव के साथ भयानक विक्षेपण हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई है। शव की पहचान की कार्रवाई जारी है, और अपराधी को पकड़ने की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी.

Recent Posts