सारंगढ़: मोबाइल चोरी की शक मे 04 लोगों ने एक युवक एवं उनके परिवार की कर दी पिटाई! थाने मे मामला दर्ज….
सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला थानार्नृतगत आने वाला ग्राम गोबरसिंघा में मोबाईल गुम होने तथा उसको प्राप्त करने के बाद भी नही देने के विवाद मे चार लोगो ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दिया। प्रार्थी टिकाराम सिदार उम्र 25 वर्ष की शिकायत पर बरमकेला थाना मे आरोपी जनकराम सिदार, निलकंठ सिदार, पारस सिदार, मुनु सिदार के खिलाफ भादवि 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार टिकाराम सिदार ग्राम गोबरसिंघा का रहने वाला है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है उसने बताया कि दिनांक 12/07/2023 को उसके छेटे भाई रोहित सिदार एवं उसके दोस्त पप्पु सिदार व सुमित सिदार तीनो एक साथ मुंगलीपाली चौक के पास थे तो रोहित सिदार का मोबाईल गुम गया जिसको पप्पु सिदार व सुमित सिदार को मोबाईल मिला है तो दे दो बोले थे तो नही दिये थे, तभी दिनांक 16/07/2023 को दोपहर करीबन 12/00 सुमित सिदार व मेरे छोटे भाई शराब पीकर मोबाईल रखने की बात को लेकर लडाई झगडा हुए जो कि करीबन 02:00 बजे सुमित की मां हमारे घर को बोलने आये थे कि सुमित को रोहित मोबाईल के नाम पर क्यों लडाई झगडा कर रहा है जबकि हम लोग उसके मोबाईल मिला ही नही है। ओर बडबडाते हुए जा रही थी तब मैं ओर मेरी मां जयकुमारी सिदार व भाई बहु ज्योति एवं पिता किश्ले सिदार उसक पीछे पीछे दुध डेयरी गोबरसिंघा के पास गये तो वहां पर जनकराम सिदार खडा था, मै बोला कि तुम लोगो से हमारा लेन देन नही है फिर सुमित की मां को क्यों हमारे घर को भेजा बोलने पर इसी बात को लेकर जनकराम सिदार गंदी गंदी गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दते हुए हाथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब मेरी मां जयकुमारी सिदार, बहु ज्योति सिदार, पिता किप्लो सिदार बीच बचाव किये तो जनकराम सिदार अपने भाई मुनु सिदार, लडका नीलकंठ सिदार एवं पारस सिदार लोग को बुलाया तब मुनु सिदार, लडका नीलकंठ सिदार एवं पारस सिदार लोग गंदी गंदी गाली गलोच करते हुए जान से मारन की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तो उसी बीच भाई रोहित सिदार बीच बचाव करने आया तो उसे भी नीलकंठ सिदार व पारस दोनो हाथ मुक्का एवं पारस सिदार के द्वारा डंडा से मारपीट करन लग। घटना को गांव क लोग बीच बचाव किय हैं। प्रार्थी टिकाराम सिदार उम्र 25 वर्ष की शिकायत पर बरमकेला थाना मे आरोपी जनकराम सिदार, निलकठ सिदार, पारस सिदार, मुनु सिदार के खिलाफ भादवि 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
