सारंगढ़: 05 सूत्रीय मांग को लेकर हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारीयों ने निकाली रैली….

IMG-20230709-WA0108.jpg

सारंगढ़: छग कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला संयोजक फकीरा यादव एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठन व समस्त विभाग के कुशल नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय शुक्रवार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय सारंगढ़ के सामने धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाली गई। हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी सारंगढ़ नगर भ्रमण करते हुए अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित नजर आए। नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के ध्यान आकृष्ट कराया।

हड़ताल करते हुए अधिकारी कर्मचारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे एवं जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर महेश्वरी को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य विभाग के संविदा एवं नियमित अनियमित कर्मचारी संगठन के साथियों ने भी अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के 45 हजार कर्मचारी अधिकारियों के संयुक्त फोरम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवां वेतनमान मांगा था। युवा कमेटी को सार्वजनिक करने के साथ पुराना पेंशन विभिन्न राज्यों के समान 25 साल की सेवा होती एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुराना पेंशन का लाभ देने तथा जन घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के समस्त संविदा एवं अनियमित कर्मचारियों को शासकीय करण नियमितीकरण करने की मांग ज्ञापन सौंपा गया।

Recent Posts