कर्मचारी संघ अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह का करेगा सम्मान, नए अध्यक्ष का होगा निर्वाचन….

रायगढ़ . छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह जी का 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर संघ द्वारा सम्मान समारोह 8 जुलाई शनिवार को दोपहर 2:00 बजे अभियंता भवन रायगढ़ में आयोजित किया गया है, इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्रा एवं प्रांतीय पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। कर्मचारियों के संघर्ष के प्रतीक हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेना कोई भी कर्मचारी हित के मुद्दे पर अपनी पूरे मनोयोग से लग जाना यह शेख कलीमुल्लाह जी की पहचान है।
रायगढ़ जिला के सभी विकासखंड से पदाधिकारी जिला पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
सम्मान समारोह के पश्चात शेख कलीमुल्लाह जी के सेवानिवृत्ति पर रिक्त हुए पद पर नए जिला शाखा अध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उप प्रांत अध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस, नरेंद्र पर्वत,आशीष शर्मा, जिला शाखा पदाधिकारी आईसी मालाकार एलबीएस जाटवर सुखदेव सिदार रोहित डनसेना, अवधेश पटेल, संजीव सेठी, राजेश पटनायक, सुशील पटेल, प्रफुल्ल पटनायक, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुजाता तिर्की, जमीमा एक्का रोशनी दुबे आदि तथा खरसियां अध्यक्ष गुलाब सिदार धर्मजयगढ़ अध्यक्ष हकीमुल्लाह लैलूंगा अध्यक्ष पीआर भारद्वाज पुसौर अध्यक्ष पीआर भास्कर घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन तमनार अध्यक्ष रामपाल सिदार खरसिया अध्यक्ष गुलाब सिंह कंवर सभी अपनी कार्यकारिणी के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सभी जागरूक कर्मचारियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

