रायगढ़: सरकारी स्कूल में निर्माण कार्य कर रहे राजमिस्त्री को सांप ने डसा, फिर….

Screenshot_2023-07-01-14-26-51-350-edit_com.google.android.apps_.docs_.jpg

रायगढ़, सरकारी स्कूल में निर्माण कार्य कर रहे राजमिस्त्री को सांप ने डस लिया। इसी तड़ खेत मे काम करने गए वद्ध किसान भी बिच्छुदंश का शिकार हो गया। दोनों पीड़ितों का मेकाहारा में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया के मदनपुर में रहने वाला हीरालाल यादव आत्मज बजराम (38 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता है। धनागर स्थित सरकारी स्कूल में इनदिनों निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार सुबह हीरालाल स्कूल में ईंट उठा रहा था तभी वहां छिपे विषैले सर्प ने उसके हाथ को डस लिया। राजमिस्त्री ने घटना की सूचना अपने कामगार साथियों को दी तो स्कूल परिवार ने मौके की नजाकत को भांप उसे तत्काल मेंडिकल कालेज हास्पिटल भेजा, जहां सही समय पर डाक्टर्स ने सघन उपचार कर उसकी जान बचा ली।

Recent Posts