बलोदा बाजार भटगांव सरसींवा सारंगढ़ बरमकेला सरिया से होकर झारसुगड़ा जाने वाली रेल लाइन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़: बलोदा बाजार भटगांव सरसींवा सारंगढ़ बरमकेला सरिया से होकर झारसुगड़ा जाने वाली रेल लाइन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है। सारंगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष अमित अग्रवाल के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री ने यह पत्र लिखा है। डॉ रमन सिंह ने रेल मंत्री से आग्रह किया है सारंगढ़ झाड़सुगुड़ा रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान करें ।यहां यह उल्लेखनीय हैं बिलाईगढ़ भटगांव सरसीवा सारंगढ़ अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र हैं तथा स्वास्थ्य एवं विकास की दृष्टि से काफी पिछड़े हुए हैं। इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन का होना अत्यंत आवश्यक है। नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने इसके लिए एक सकारात्मक पहल की है इसके पूर्व उन्होंने क्षेत्रीय सांसद गोमती साय से मिलकर के केंद्रीय रेल मंत्री से मिलने का समय भी लिया है। सांसद गोमती साय इसके लिए प्रयास कर रही है। सारंगढ़ झारसुगड़ा रेल मार्ग अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होने जा रहा है जो कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को सुनिश्चित करेगा। नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि हम सारंगढ़ नवगठित जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं तथा शीघ्र ही रेलवे लाइन सारंगढ़ लाने का प्रयास करेंगे ।यहां यह भी उल्लेखनीय हैं इसके पूर्व सारंगढ़ टाइम्स के संपादक अमितेश केशरवानी ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय से मिलकर के इस विषय में पहल करने का आग्रह किया था तथा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी केंद्रीय मंत्री को सौंपी थी जिन के प्रयासों से भारत शासन ने अपने बजट में प्रारंभिक तौर पर 500 करोड़ का प्रावधान भी किया था तथा इस रेल लाइन का सर्वे भी हो चुका है ।आशा है यह रेलवे लाइन शीघ्र ही स्वीकृत होगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

