कब से मिलेगा फ्री गेहूँ चावल?सामने आई तारीख,इन्हें तीन महीने की चीनी भी मिलेगी….
फ्री राशन को लेकर इंतजार कर रहे कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। कल से राशन की दुकानों पर जून महीने का गेहूं-चावल बांटा जाएगा। इसके लिए आदेश जारी हो गया है। अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने की चीनी एक साथ तीन किलो 18 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जून माह का राशन वितरण 13 जून से 22 जून के बीच होगा। अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्डों पर 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा।
पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डों पर दो किलो गेहूं प्रति यूनिट और तीन किलो चावल प्रति यूनिट निशुल्क दिए जाएंगे। डीएसओ ने यह भी बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड पर एक किलो चीनी प्रतिमाह प्रति राशन कार्ड के अनुसार त्रैमास अप्रैल, मई व जून के सापेक्ष तीन किलोग्राम चीनी दी जाएगी। कार्ड धारकों को चीनी के लिए 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 54 रुपये कोटेदार को देना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि गेहूं और चावल लाभार्थी किसी भी दुकान से ले सकेंगे लेकिन चीनी कार्ड धारकों को अपनी मूल दुकान से ही मिलेगी। डीएसओ ने यह भी बताया कि कार्ड धारक कोटे की दुकान पर जाकर अपना राशन जल्द प्राप्त कर लें। अगर कोई समस्या आ रही है तो इसकी शिकायत करें।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
