5 दिनों तक होगी बारी बारिश,आधी-तूफान के साथ इन राज्यो में तेज बारिश की चेतावनी….

n5085186281686535417840e8d5222e4b27cbdaab0e0cba5bf73b2b7f58aab0790eeb54f19a0a41a8388dc1.jpg

केरल और कर्नाटक में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद धीरे धीरे कई राज्यों में मानसून पहुंच रही है। वहीं कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने यूपी बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी के राज्यों में भी यहां अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कना और आंधी-तूफान की स्थिति बनेगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक ओले गिरेंगे। इसके अलावा राजस्थान के कुछ हिस्सों में 15 जून को आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी भारत की बात करें तो कोंकण और गोवा में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश होगी। गुजरात में चक्रवात के चलते 15 जून तक बारिश का संकेत है। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में 14 और 15 जून को बहुत तेज बरसात होने जा रही है।

Recent Posts