शराबी दामाद से परेशान बूढ़ी सास, अपने पोते-पोतियों के साथ पहुंची थाने…दामाद के खिलाफ पूर्व में भी हो चुकी है शिकायत…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। धरमजयगढ़ नगर के डूगरू पारा में शराब के नशे में घर में विवाद व मारपीट करने वाले
दामाद से परेशान होकर सास एक बार फिर दामाद गोविंद सारथी के खिलाफ धरमजयगढ़ थाने में शिकायत करने पहुंची सास का कहना है मेरी बेटी ईश्वरी सारथी अपने पतिगोविंद सारथी से परेशान है बल्कि पूरा परिवार हलाकान हैआए दिन शराब पीकर घर आता है और सामान्य सी बातको लेकर मेरी बेटी ईश्वरी के साथ मारपीट करता है अपनेछोटे मासूम बच्चों के समक्ष मारपीट करता है अब बच्चे भी पिता के इस रवैये से सहम हुए हैं आगे कहना है दामाद का
घर के प्रति क्रूर व अनैतिक रवैये से बच्चे सहित सभी
परेशान हैं यह पहेली बार नही वरन सालों से हो रहा है घरका चैन शुकुन पूरी तरह खत्म हो गया है जिसके लिए पहलेभी थाने आ चुके हैं दामाद गोविंद सारथी के खिलाफ परिवार में मारपीट को लेकर पूर्व में शिकायत की जा चुकी है पर थाने से किसी तरह की सबक बतौर कार्यवाई नहीं कि गई परिणाम स्वरूप दामाद का हौसला और बढ़ रहा है और करीब करीब रोजना मारपीट कर रहा है आज भी मेरी बेटी के साथ घरेलू विवाद करते हुए मारपीट किया है इसलिए
सुरक्षा के मद्देनजर एक बार फिर न्याय की आस लिए थाने का शरण लिए हैं कहना है जब मैं थाने आ रही थी उस वक्त दामाद घर मे लड़ाई झगड़ा कर रहा था इस लिए डरे हुए बच्चे मेरे साथ थाने चले आए मेरे शराबी दामाद के खिलाफ थाने से किसी तरह की कार्यवाई नही की जाती है तो शायद भविष्य में परिवार में किसी बड़ी अनहोनी होने की संभावना से नकारा नही जा सकता जिस तरह से दामाद का परिवार के प्रति रवैया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

