विधायक व जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों को दिया प्रशस्ति पत्र व गमछा सीता चिंता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ किया कांग्रेस प्रवेश

IMG-20210825-WA0058.jpg

सारंगढ़ / सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम में जहां सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला निर्माण पर बधाई प्रेषित की वही उक्त क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता चिंता पटेल कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में 200 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश कर जिला निर्माण के सही निर्णय पर अपनी मुहर लगाई, उक्त क्षेत्र से भाजपाइयों के बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रवेश से राजनीति का पारा और गर्म हो गया है।

गौरतलब हो कि सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज टमटोरा विश्राम गृह में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार की उपस्थिति में नवनियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं गमछा भेंट कर पदभार ग्रहण करवाया गया। उक्त अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष ने सर्वप्रथम मंचासीन अतिथि विधायक जिला ध्यक्ष अरुण मालाकार जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े, सूरज तिवारी विस
बूथ संयोजक, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री द्वय गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कोसीर श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जि प, श्रीमती सीता जिंदा पटेल जिप सदस्य, श्रीमती बैजंती नंदू लहरें जिप सदस्य, श्रीमती मंजूलता राजेश आनंद सेवादल महिला प्रदेश संयोजक सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जानकी जयसवाल चंद्र कुमार नेताम खेमराज पटेल मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों का मंच पर स्वागत अभिनंदन किया, सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी ने नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप ही संगठन की असली ताकत है आपके अपने वादों और गांव में सक्रिय रहकर कार्य करने से ही चुनाव में हमारी स्थिति मजबूत बनी रहती है मैं आशा रखता हूं कि नई जिम्मेदारियों के साथ आप और बेहतर कार्य करेंगे और हर चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ने मंच को संबोधित कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हुए कहा कि आज से बूथ स्तर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी कार्य करने का शंखनाद करती है, आपको गांव में बूथ स्तर और फिर वार्ड और फिर गली मोहल्ले में अपने कार्यकर्ता तैयार करने हैं जो युवा महिला बुजुर्ग हर वर्ग से हो अभी प्रत्येक पोलिंग बूथ तक अलग-अलग बैठक आयोजित कर सभी वरिष्ठ जन के साथ उक्त कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।आप सब हमारी असली ताकत है इसे और बढ़ाना है। जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े ने कहा कि आपके वर्षों पुरानी मांग और जिला की आस को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने खत्म कर दिया है, सारंगढ़ जिला बन चुका है अब हमें भूपेश बघेल जी को बताना है कि यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाएंगे, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अब तक सारंगढ़ की जनता को ठगा था यह गांव गांव में आपको बताना है और कांग्रेस के पक्ष में मजबूती के साथ कार्य करना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने मंच को उद्बोधित करते हुए कहा कि आपने हर चुनाव में बिना कोई लाभ की मनसा रखें कांग्रेस के पक्ष में पूरी ऊर्जा के साथ कार्य किया है, आप वह ताकत हो जिसने आज सारंगढ़ को जिला बनवा दिया, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता की कार्यशैली को देखकर सारंगढ़ की जनता की मांग को देखकर भूपेश बघेल ने जिला बनाया है और आप की मांग को भूपेश बघेल जी के तक सारंगढ़ विधायक ने पहुंचाया और जिद्दी करके सारंगढ़ को जिला बनाया है। सारंगढ़ विधायक और आप सब बधाई के पात्र हैं, परीक्षा की असली घड़ी तो अब चालू होती है हमें भूपेश बघेल जी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर यह प्रमाणित करना है कि सारंगढ़ को जिला बनाने का फैसला आपका जायज था, आपसे आप लोग तैयार हो जाएं कमर कस लें और बूथ से लेकर गली मोहल्ले तक नए वोटरों को जोड़िए और कार्यकर्ता तैयार कीजिए विधानसभा में इस टास्क को सबसे पहले और अच्छे से पूर्ण करने वाले पूरे बुथ कार्यकर्त्ताओ को सम्मान करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में विधायक उत्तरी जांगड़े ने सभी को प्रणाम करते हुए कहा कि आप की मांग में सारंगढ़ को जिला बनवा दिया, मैं तो केवल एक माध्यम हूं और वह माध्यम भी आपने तैयार किया है, आपकी हर समस्या के लिए मैं हमेशा खड़े रहूंगी सारंगढ़ जिला निर्माण में मेरी नहीं सामने बैठने वाले आप सबकी भागीदारी समान है। हमें सारंगढ़ जिला को व्यवस्थित और विकासशील बनाना है। कोरोना काल के कारण कांग्रेस सरकार और मेरे कार्य में कुछ बाधा तो आई है लेकिन आपका आशीर्वाद रहा तो लंबे समय तक मैं सारंगढ़ और सारंगढ़ की जनता की सेवा करूंगी। आपने मुझ पर भरोसा किया मुझे 53000 वोट से जीत दिलाया है इस वोट के आंकड़ों को हम को बढ़ाना है। अंत में कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। मंच में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता गोपाल एवं किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के द्वारा वार्ड नंबर 15 पेल पारा के कई भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश कराया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ साथ, जनपद सदस्य गण, सरपंच गण, सोसायटी अध्यक्षगण, नपा पार्षदगण के साथ सेवादल, किसान कांग्रेश, महिला कांग्रेश, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, सभी कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Recent Posts