वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश कर रहे हैं प्लानिंग,जान ले इसके 5 नुकसान….

अगर आप 60 वर्ष की आयु से अधिक हैं और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस स्कीम में निवेश करने पर होने वाले पांच नुकसान के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
आइए जानते हैं इस बारे में.
पीपीएफ खाते में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज पर आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा. वहीं SCSS खाते में जमा राशि पर 50,000 रुपये से अधिक के ब्याज पर आपको टीडीएस देना होगा.
हाल ही सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने वाले को तोहफा देते हुए इसकी ब्याज दर को बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है, लेकिन अगर आपने पुरानी ब्याज दर के हिसाब से खाता खोला है तो आपको अधिक इंटरेस्ट रेट का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं प्रीमैच्योर खाता खोलने पर आपको पेनाल्टी चार्ज देना पड़ेगा.
अगर आप अपनी जमा राशि पर हर तिमाही में ब्याज दर को क्लेम नहीं करते हैं तो आपको उस ब्याज दर पर अधिक ब्याज का लाभ कंपाउंडिंग के आधार पर नहीं मिलेगा.
इस स्कीम का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसका लाभ केवल 60 वर्ष से अधिक के लोगों को ही मिलेगा. अगर आर 60 साल से पहले रिटायर हो गए हैं तो आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
इस स्कीम में आप कुल 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपको अगर 2 से 3 साल बाद पैसे चाहिए तो आपको इसके लिए अलग से पेनाल्टी देनी होगी.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

