रायगढ़: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचे कवि कुमार विश्वास….

विश्व को ज्ञान का मार्ग बताने वाले प्रभु श्रीराम को छत्तीसगढ़ में रहने वाली वनवासी माता शबरी ने दिखाया था ज्ञान का मार्ग – कुमार विश्वास
विश्व को ज्ञान का मार्ग बताने वाले प्रभु श्रीराम को छत्तीसगढ़ में रहने वाली वनवासी माता शबरी ने ज्ञान का मार्ग दिखाया. शबरी ने ही उन्हें कहा कि पंपा सरोवर जाएं और सुग्रीव से मिलें
रामकथा के प्रस्तोता तथा प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने यह बात कही. विश्वास राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचे हुए हैं.
कवि विश्वास ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य है कि यहां श्रीराम के चरणों की धूलि पड़ी. भगवान श्रीम विश्व मंगल, लोक मंगल और समरस शासन की सबसे बड़ी अवधारणा हैं. 1932 में महात्मा गांधी ने नव जीवन अखबार में रामराज्य और भारत पर अपने विचार लिखे थे. मैं बरसों से छत्तीसगढ़ आ रहा हूं. छत्तीसगढ़ में श्री राम के वनगमनपथ के विकास के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर बात हो रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से इस संबंध में चर्चा होती है. मुख्यमंत्री को रामवनपथगमन के विकास और राष्ट्रीय स्तर पर इस सुंदर आयोजन के लिए मैं धन्यवाद देता हूँ. रामकथा को लेकर, उनके पुण्यस्थलों को सहेजने को लेकर बहुत अच्छा काम हो रहा है. विश्वास ने कहा कि वह उन सभी जगहों पर जाना चाहेंगे, जहां से श्रीराम के चरण पड़े. मैं उस मार्ग का विचरण करना चाहता हूं, जहां से राघवेंद्र सरकार गुजरे तथा उनकी चरण धूलि लेना चाहता हूं.
विश्वास ने कहा कि आज अरण्यकांड पर मेरी प्रस्तुति होगी, जब श्री राम छत्तीसगढ़ में वनवास में आए होंगे. उस समय यहां सघन वन रहा होगा. उस समय जनजातियों से उनके आत्मीय संवाद हुए. श्रीराम ने हमें बताया कि यहां के वनवासी कितने सरल हैं. कितने आत्मीय हैं और हमेशा सत्य के साथ खड़े रहते हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी विशेष इच्छा माता कौशल्या एवं माता शबरी पर केंद्रित व्याख्यान करने की है. माता कौशल्या जिन्होंने अपने पुत्र को लोक कल्याण के लिए वन भेज दिया. इसके लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए. इन सब की कथा कहना चाहता हूं. रायगढ़ संस्कारधानी में सुंदर आयोजन हो रहा है. बहुत सुंदर कार्य राम कथा को लेकर भी हुआ है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

